
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 15 मार्च 2012
बंदरों ने मचाया उत्पात, लोग परेशान
डबवाली- शहर व आसपास गांवों में बंदरों का आतंक बदस्तुर जारी है। बंदरों के आतंक से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन प्रशासन द्वारा इस और ध्यान
न देने से लोगों में रोष पाया जा रहा है। आज प्रात: बठिंडा रोड पर स्थित गुरू नानक शटरिंग स्टोर के मालिक सुच्चा सिंह के घर अचानक दर्जन के करीब बंदर घुय आए और अन्होंने वहां जमकर उत्पाद मचाया। बंदरों के डर से परिवार केे सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए। तभी सुच्चा सिंह ने अपने घर में पटाखों की आवाज कर बंदरों को बाहर निकाला। उधर, वार्ड 12 में स्थित गलियों में भी बंदरों ने आज खूब उत्पाद मचाया। शहरवासियों ने प्रशासन से इन बंदरों को पकड़ कर दूर जंगलों छोडऩे की मांग की है। ताकि शहरवासियों को इनके उत्पात से बचाया जा सके।

लेबल:
dabwali news,
Young Flame
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें