Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 15 मार्च 2012
सड़क हादसे में युवकों की दर्दनाक मौत
डबवाली- बुधवार रात राष्ट्रीय राज मार्ग नं. 10 पर हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान धर्मवीर गोदारा पुत्र रामदास तथा नरेश सोनी पुत्र प्यारेलाल निवासी ऐलनाबाद के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक धर्मवीर गोदारा व नरेश सोनी मलोट से सिरासा एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे कि गांव चोरमार व टप्पी के बीच उनकी कार सड़क पर खड़े एक ट्राले से टकरा गई। जिसमें दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने हादसे की सूचना डबवाली जन सहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना व निकटवर्ती पुलिस थाना ओढां को दी। सूचना पाकर संस्था के सदस्य व ओढां पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। ओढां पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई उपरांत संस्था की एम्बुलैंस द्वारा दोनों शवों को सिरसा के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया। पुलिस ने ट्राले को अपने कब्जे में ले लिया है और विभिन्न धराओं के तहत मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। आज प्रात: दोनों शवों का पोस्टमार्टक करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
लेबल:
dabwali news,
Young Flame
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें