डबवाली न्यूज़ डेस्क
कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से बार-बार लोगों से मास्क पहनने का आग्रह किया जा रहा है। मास्क न पहनने से संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। इसलिए प्रशासन की ओर से कई टीमें बनाकर मास्क न पहनने वालों के चालान काटने की हिदायत दी गई है।
चालान की राशि भी बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई है। नगर परिषद की कई टीमें बाजारों में घुमकर दुकानदारों के चालान कर चुकी है। कई बार चाय, भोजन कर रहें दुकानदारों के चालान काटे जाने से विवाद उपज चुका है। ग्राहक के मास्क न पहनने पर दुकानदार को ही फटकारा जाता है।पब्लिक को तो जोर जबरदस्ती करके मास्क पहनने के लिए मजबूर किया जाता है। लेकिन नगर आयुक्त श्रीमती संगीता तेतरवाल जब शुक्रवार को ट्रेड टॉवर में पार्किंग व्यवस्था का जायजा लेने बिना मास्क पहने ही पहुंची तो लोगों को यह बहुत अखरा। उनके अगल-बगल के कर्मचारियों ने तो मास्क पहना हुआ था, मगर मैडम को भला किसका डर? यदि वह भी मास्क पहनती तो पब्लिक में बेहतरीन संदेश जाता, लेकिन पर उपदेश बहुतेरे वाली कहावत यहां चरितार्थ हुई। उधर, जिला उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान शुक्रवार को जब गांव में दौरा करने पहुंचें तो उन्होंने इस नियम की पालना की। पब्लिक में जाने पर उनके द्वारा मास्क का इस्तेमाल किया गया, जिसने यह संदेश दिया कि कोरोना से जंग में मास्क की अनिवार्यता है। हरेक को इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें