

ऐलनाबाद( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री चौ.ओमप्रकाश चौटाला का ऐलनाबाद विधानसभा सीट से नामाकन भरने का समारोह उम्मीद के अनुसार ही भव्य व विशाल रहा। नामाकन भरने के साथ-साथ चौ.ओमप्रकाश चौटाला ने सिरसा रोड पर इनेलो के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी किया, वहीं रोड शो के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन भी किया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान उनके साथ पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखवीर सिंह बादल भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि चौ.ओमप्रकाश चौटाला के नामाकन समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं ने जोरदार तैयारिया कर रखी थी। दोपहर करीब 12 बजे चौटाला ऐलनाबाद पहुंचे तथा अभय सिंह चौटाला, पवन बैनीवाल, चौ.अभय सिंह खोड़ आदि वरिष्ठ इनेलो नेताओं को साथ लेकर उपमंडल अधिकारी कार्यालय में आए। उनके नामाकन पत्र दाखिल करने से ठीक पहले पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखवीर सिंह बादल भी एसडीएम कार्यालय पहुंच गए। इसके बाद चौटाला ने ऐलनाबाद से इनेलो प्रत्याशी व उनके भतीजे आदित्य चौटाला ने उनके कवरिग प्रत्याशी के रूप में नामाकन पत्र दाखिल किया। तत्पश्चात वे इनेलो कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ चुनावी कार्यालय पहुंचे तथा रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। यहा उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश से काग्रेस का सूपड़ा साफ करने का आह्वान किया तथा कहा कि काग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान आम लोगों पर जो जुल्म किए है, उसका बदला चुकाने का यही एक समय है। चौटाला ने कहा कि समता मूलक समाज की स्थापना सिर्फ इनेलो सरकार में ही हो सकती है, जहा हर किसी को उसका हक मिल सकेगा। पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखवीर सिंह बादल ने कहा कि जिस प्रकार पंजाब में काग्रेस के कुशासन से दुखी जनता ने अकाली दल को फिर से सत्ता सौंपी थी, ठीक वही स्थिति इन चुनावों में हरियाणा में होगी जब काग्रेस राज से दुखी आम लोग इनेलो के हाथ सत्ता की बागडोर सौंपेंगे। जनसभा के बाद इनेलो कार्यालय से एक रोड-शो का आयोजन किया गया, जो पंचमुखी मोड़, गाधी चौक, चौ.देवीलाल चौक, गुरुद्वारा रोड से होता हुआ तलवाड़ा चौक तक पहुंचा। रोड शो में चौ.ओमप्रकाश चौटाला व सुखवीर सिंह बादल ने खुली जीप में सवार होकर जनता का अभिनंदन किया तथा विधानसभा चुनावों में चश्मे के निशान पर मोहर लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर इनेलो के हलका अध्यक्ष चौ.अभय सिंह खोड़, पवन बैनीवाल, विजय सिंह खोड़, मोहन लाल झोरड़, भागीराम, युवा इनेलो के ब्लाक अध्यक्ष संदीप झोरड़, अंजनी कुमार लढ़ा, रवि लढ़ा, विनोद स्वामी, कर्मशाणा के सरपंच सुखवीर साहू, राजीव साहू, हरि कृष्ण गोयल, सरपंच सुखपाल चोटिया, गोपी राम कंबोज, अनिल भादू आदि सहित अनेक नेता-कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें