

( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को प्रभावशाली बनाने के लिए खिलाडियों को सेक्स की सलाह दी गई है.
इस वक़्त भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस ट्राफी में हिस्सा लेने के लिए गई हुई है.
भारतीय अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक खबर में कहा गया है कि टीम के कोच गैरी क्रिस्टन ने खिलाड़ियों को एक गुप्त दस्तावेज़ दिया है जिसकी हेडलाइन है “क्या सेक्स प्रदर्शन बेहतर बनाता है? ”
अखबार के मुताबिक इसके उत्तर में लिखा गया है “हाँ, सेक्स करने से प्रदर्शन बेहतर होता है और इसलिए बिना किसी झिझक आगे बढ़ें और आनंद लें”.
अखबार कहता है कि उस दस्तावेज़ में ये भी लिखा है कि सेक्स करने से टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ जाता है जिसकी वजह से ताकत, आक्रामकता और मुकाबला करने का हौसला भी बढ़ जाता है.
अखबार आगे लिखता है कि दस्तावेज़ में सेक्स न कर पाने की सूरत के बारे में कहा गया है कि कई महीने तक इससे वंचित रहने पर
टेस्टोस्टेरोन का स्तर पुरुषों और महिलाओं दोनों ही में गिर जाता है और आक्रामकता भी कम हो जाती है.
खिलाड़ियों को ये भी बताया गया है कि अगर सेक्स करने के लिए कोई साथी मौजूद न हो तो एक तरीका ये भी है कि अकेले ही अपने साथी के साथ होने की कल्पना करते हुए जो संभव हो वो करें.
अखबार में ये भी दावा किया गया कि सेक्स के अलावा इस दस्तावेज़ में खानपान, देश के सामाजिक ताने बाने और खुद पर विश्वास करने जैसे विषयों पर भी बात की गई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें