
झींडा ने दिया स्पष्टीकरण एसजीपीसी जांचेगी सच : हरियाणा में अलग एसजीपीसी की मांग कर रहे व वहां एक ऐतिहासिक गुरुद्वारे में कब्जा करने के आरोप में श्री अकाल तख्त पर तलब किए जाने के बाद शनिवार को पेश हुए जगदीश सिंह झींडा व उनके पांच साथियों पर सिंह साहिबान कोई भी निर्णय नहीं ले सके। झींडा व उसके साथियों को एक अक्टूबर को पुन: श्री अकाल तख्त साहिब में पेश होने के आदेश जारी किए गए हैं। श्री अकाल तख्त ने एसजीपीसी को झींडा द्वारा इस संबंध में दिए स्पष्टीकरण की जांच के निर्देश भी दिए हैं। श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में लगभग तीन घंटे चली बैठक में जगदीश सिंह झींडा ने पांच सिंह साहिबान को कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारे के घटनाक्रम के बारे में अपना स्पष्टीकरण दिया। झींडा के साथ जोगा सिंह, अवतार सिंह चक्कू, बीबी रविंदर कौर, कमलजीत सिंह अजराना व हजूर सिंह नंबरदार भी पांच सिंह साहिबान के समक्ष पेश हुए। कुरुक्षेत्र की घटना पर पांच सिंह साहिबान ने बीबी रविंदर कौर को बरी कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें