
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए डेरा प्रमुख
सिरसा( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
हत्या के एक मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को अंबाला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लगभग तीन घंटे तक दोनों पक्षों के वकीलों बहस हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सीबीआई के जज एएस नारंग ने सुनवाई की अगली तारीख 26 सितंबर मुकर्रर की है।
शनिवार को रणजीत सिंह हत्याकांड व साध्वियों के यौन शोषण के मामले में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की अंबाला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी थी। लेकिन सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर राम रहीम को अंबाला के बजाए सिरसा न्यायालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी की गई। इसके मद्देनजर न्यायालय परिसर के आसपास सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। राम रहीम की पेशी को लेकर उनके समर्थक भी न्यायालय परिसर के पास इकट्ठें होने लगे थे। डेरा प्रमुख करीब साढे़ दस बजे न्यायालय पहुंचे और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अंबाला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने अपनी कार्रवाई शुरू की। सबसे पहले डेरा प्रमुख के वकीलों ने रणजीत हत्याकांड से जुड़े विभिन्न दस्तावेज की कापी सीबीआई से मांग की। लेकिन सीबीआई के वकील ने जांच से संबंधित कोई भी दस्तावेज देने से इंकार कर दिया। कहा कि जांच संबंधी दस्तावेज देने से जांच प्रभावित होती है। इस मामले पर दोनों पक्षों के बीच काफी बहस हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सीबीआई के जज एएस नारंग ने सुनवाई की अगली तारीख 26 सितंबर सुनिश्चित की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें