
( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
: आईसीसी वनडे रैंकिंग में विश्व के नंबर वन बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी के बाद अब एक अन्य भारतीय विश्व रैंकिंग में नंबर वन बना है। ओलंपिक व विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाले विजेंद्र सिंह ने मिडिलवेट (75 किग्रा) वर्ग में विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। भारतीय खिलाडि़यों की विश्व क्रिकेट में तूती बोलने के बाद अब मुक्केबाजी में भी भारत का वर्चस्व शुरू हो गया है। विजेंद्र ने विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त कर भारतीय मुक्केबाजी के लिए एक और उपलब्धि हासिल की। वे मुक्केबाजी में शीर्ष स्थान बनाने वाले पहले भारतीय हैं। विजेंद्र ने इस माह के शुरू में मिलान में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतकर भारत को इस टूर्नामेंट का पहला पदक दिलाया था। उनके कुल 2700 अंक हैं और वह उजबेकिस्तान के मौजूदा चैंपियन एब्बोस अतोव को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं। विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भिवानी का यह मुक्केबाज अतोव से हार गया था। अतोव रैंकिंग में 2100 अंक से तीसरे और ओलंपिक रजतधारी क्यूबा के एमिलियो कोरिया बाएक्स (2500) मिलान चैंपियनशिप के बाद अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। अन्य भारतीयों में पूर्व विश्व युवा चैंपियन थाकचोम ननाओ सिंह लाइट फ्लाईवेट (48 किग्रा) वर्ग में तीन पायदान खिसककर 1400 अंक से आठवें स्थान पर पहुंच गए। चीन में इस वर्ष हुई एशियाई चैंपियनशिप में रजत जीतने वाले ननाओ विश्व चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में हार गए थे। ओलंपियन अखिल कुमार फेदरवेट (57 किग्रा) वर्ग में एक पायदान खिसकर 1050 अंक से 10वें स्थान पर हैं। कलाई की चोट के कारण वह विश्व चैंपियनशिप के पहले दौर में बाहर हो गए थे। वहीं साथी ओलंपियन जितेंद्र कुमार (54 किग्रा) भी मिलान में पहले राउंड में हार गए थे, जिससे वह खिसक कर 838 अंक से 14वें नंबर पर आ गए हैं। सुरंजय सिंह फ्लाई वेट (51 किग्रा) वर्ग में 17वें और विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले दिनेश कुमार लाइटवेट (81 किग्रा) वर्ग में 1550 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें