Young Flame Headline Animator
रविवार, 4 अक्टूबर 2009
डबवाली विधानसभा क्षेत्र के 14 गांव अतिसंवेदनशील
डबवाली( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- 13 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को सुव्यवस्थित, स्वतंत्र व निष्पक्ष करवाने के मद्देनजर डबवाली निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र में 14 गांवों के अति संवेदनशील व 18 गांव के विभिन्न मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। डबवाली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी सुभाषा गाबा ने बताया कि डबवाली में मतदान केंद्र 42 से 45 को अति संवेदनशील की श्रेणी में अंकित किया गया है। गांव लोहगढ़ में मतदान केंद्र 52, 52ए व 53 को, गांव अबूबशहर में 55 से 58, गांव हस्सू में 72, जगमालवाली के मतदान केंद्र 74 व 75 को, आसाखेड़ा में 88 व 89 तथा गांव चौटाला में मतदान केंद्र 91, 91ए, 92, 92ए, 93, 93ए, 95, 95ए, 96 व 96ए को अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि गांव जंडवाला बिश्रनेइयां में बूथ नंबर 99 व 100 व गंगा में बूथ नंबर 101 से 105 तक, जंडवाला जाटान में बूथ नंबर 117 को, रामपुरा बिश्रनेईयां में बूथ नंबर 118, कालुआना में बूथ नंबर 122, 122ए, 123, 124, 124ए, ओढां में बूथ नंबर 137 से 140 तक तथा घुक्कांवाली के बूथ नंबर 141 व 142 को अति संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किया गया है। रिटर्निग अधिकारी ने बताया कि डबवाली में 2, 4, 8, 10, 10ए, 14, 14ए, 15, 15ए व बूथ नंबर 20 को, जोगेवाला में बूथ नंबर 24 व 25 को, देसूजोधा में बूथ नंबर 28, 29, 30 नौरंग में बूथ नंबर 34, 35, अलीकां में बूथ नंबर 46, 47, शेरगढ़ में बूथ नंबर 48, सांवतखेड़ा में बूथ नंबर 50, 51, जोतांवाली में बूथ नंबर 54, मसीतां में 62, 62ए, 63, 63ए, मिठड़ी में बूथ नंबर 79, भारूखेड़ा में 98, मटदादू में बूथ नंबर 111 व 112, चोरमार खेड़ा में बूथ नंबर 115, 116, गोदिकां में बूथ नंबर 121, अहमदपुर दारेवाला में 125 व 126, रामगढ़ माजरा में बूथ नंबर 128, नुहियांवाली में बूथ नंबर 134, 135, बनवाला में बूथ नंबर 143, 144 को संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किया गया है। डबवाली विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग स्टेशनों को क्रिटिकल मतदान केंद्र की श्रेणी में रखा गया है जिनमें भारूखेड़ा के बूथ नंबर 98, कालूआना के बूथ नंबर 122, 123 व 124, रामगढ़ माजरा, रिसालियाखेड़ा का बूथ नंबर 128 व गांव घुक्कांवाली का बूथ नंबर 141 व 142 शामिल है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें