Young Flame Headline Animator
रविवार, 4 अक्टूबर 2009
काग्रेस ने विकास नहीं विनाश किया
ऐलनाबाद,,( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
काग्रेस ने प्रदेश का विकास नहीं विनाश किया है। यदि विकास हुआ है तो सिफ हुड्डा परिवार का हुआ है, न कि प्रदेश का। यह बात पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने की। वे शनिवार को ऐलनाबाद हलके के गावा केसूपुरा, कोटली, कुतावड़ा, रत्ताखेड़ा, हुम्मायु खेड़ा, शेखू खेड़ा, किरपाल पट्टी, तलवाड़ा, मौजू खेड़ा आदि गावों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। गावों में पहुंचने पर अभय सिंह चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। इनेलो नेता ने कहा कि महंगाई बढ़ाना और कालाबाजारी करना काग्रेस का फितरत रही है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदश में जब जब काग्रेस सत्तासीन हुई है तब तब आम लोगों का जीना दुभर हुआ है वहीं कालाबाजारी करने वालों की चांदी रही है। उन्होंने कहा कि काग्रेस आम लोगों की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि पूरे पाच वर्ष तक महंगाई से आम आदमी को जीना मुहाल रखा बावजूद इसके सरकार के मंत्री महंगाई भविष्य में और बढ़ने की बात कह रहे है। ऐसी सरकार को अब चलता करने का समय आ गया है।
अभय सिंह चौटाला ने इनेलो प्रमुख व ऐलनाबाद हलके से प्रत्याशी ओमप्रकाश चौटाला के लिए वोटों की अपील करते हुए कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर सिरसा क्षेत्र के लोगों के बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि सरकार के लोग आपके पास आकर आपकी समस्याओं का समाधान करेगे। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि 13 अक्टूबर को हरियाणा के प्रदेश में एक महत्वपूर्ण दिन होगा और लोगों को काग्रेस के कुशासन से पीछा छुड़वा कर अपनी मनचाही सरकार बनाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि इनेलो 36 बिरादरी की पार्टी है और इस बार इसे सत्ता सौंपकर प्रदेश को विकास की पटरी पर फिर से लाने का काम करे। आज उनके साथ अजय सिंह झोरड़, ब्यूटी टेलर, अभय सिंह खोड, सहित अन्य इनेलो नेता उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें