
राहुल कांग्रेस अपनी नई लीडरशिप गांव-देहात से पैदा करने का इरादा रखती है। इस उद्देश्य के लिए एनएसयूआई व युवक कांग्रेस गांवों को अपनी कर्मभूमि बनाकर आम आदमी, किसान और दलित के हितों की लड़ाई लड़ेंगी। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष संजय छोक्कर के समर्थन में समालखा अनाज मंडी में शनिवार को आयोजित जनसभा में भविष्य का अपना दृष्टिकोण रखा। करीब दस मिनट तक हिंदी में बेबाक बोलते हुए राहुल ने कहा कि विपक्ष के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। उसे सिर्फ आतंकवाद और जिन्ना दिखाई पड़ते हैं। उसे गरीब और दलित की रोजी-रोटी की कोई चिंता नहीं है। विपक्षी नेताओं ने आज तक आम आदमी के बीच जाकर उसका हालचाल पूछने की पहल नहीं की और जब कांग्रेस ने ऐसा किया तो उसके पसीने छूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह एनएसयूआई और युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों को गांव-गांव आम आदमी के बीच भेजेंगे। उनकी यह फौज किसान और दलित के हितों की लड़ाई लड़कर कांग्रेस की नई लीडरशिप गांव-देहात से पैदा करेगी। राहुल ने इंडिया शाइनिंग के नारे पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस का आम आदमी की सरकार का नारा टीवी से नहीं बल्कि गरीब की झुग्गी-झोंपड़ी और दलित के घर से निकला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव में दो विचारधाराओं के बीच टक्कर है। एक विचारधारा सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व वाली आम आदमी की सरकार की है और दूसरी विचारधारा वातानुकूलित कमरों में बैठकर इंडिया शाइनिंग का झूठा नारा देने वालों की है। फैसला जनता को करना है, वह किस विचारधारा का साथ देगी। कांग्रेस महासचिव ने प्रदेश की बागडोर फिर से मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के हाथों में सौंपने का संकेत देते हुए कहा कि केंद्र की तरह राज्य में भी आम आदमी की सरकार होगी और इस सरकार के संचालक पूंजीपति अथवा चुनिंदा नेता नहीं बल्कि गरीब, पिछड़े, मजदूर, किसान व युवा होंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने गठबंधन की राजनीति पर प्रहार करते हुए राहुल गांधी की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में छत्तीस बिरादरी के लोग एकजुट हो रहे हैं। उन्हें जातीय समीकरणों की बजाय सिर्फ विकास पर भरोसा है। लोगों को इस विधानसभा चुनाव में पार्टी की नीति, नीयत और नेता को ध्यान में रखते हुए मतदान करना चाहिए। कांग्रेस के प्रांतीय प्रभारी पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि राज्य में उनकी पार्टी को सत्ता नहीं बल्कि सेवा का मौका चाहिए। समालखा से कांग्रेस प्रत्याशी संजय छोक्कर ने कहा कि राहुल गांधी ने देश में राजनीति के मायने बदले हैं। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अशोक तंवर, कांग्रेस पर्यवेक्षक विप्लव ठाकुर, पर्यवेक्षक बीडी कल्ला, पानीपत ग्रामीण की प्रत्याशी प्रसन्नी देवी, शाहबाद के प्रत्याशी अनिल धंतौडी, घरौंडा के प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर, युवक कांग्रेस के प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज पूनिया और किसान सेल के चेयरमैन नीटू मान ने भी जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने वल्लभगढ़ व नारनौल में भी जनसभाओं को संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें