सिरसा( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के बच्चे अब अंतरिक्ष व वैज्ञानिकों की दुनियां से रूबरू होंगे। नारी शिक्षा को समर्पित शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल का एक दल अमेरिका स्थित नासा अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र के भ्रमण के लिए रवाना हुआ। इस शक्षिणक दल में संस्थान की पांच छात्राएं-शिवम चौधरी, मनदीप, रिया, मनप्रीत, मंजीत व एक अध्यापिका शामिल है। शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की प्राचार्य शीला पूनियां व स्टाफ सदस्यों ने इस दल को शुभकामनाएं देकर रवाना किया। एजुकेशन फर्स्ट कंपनी के तत्वावधान में नासा केंद्र के भ्रमण पर जाने वाला शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान हरियाणा का इकलौता संस्थान है, जिसके बच्चे वैज्ञानिक जिज्ञासों को शांत करने व विज्ञान की आधुनिकतम तकनीकों से रूबरू होंगे। दस दिनों के इस शक्षणिक भ्रमण में संस्थान के बच्चे नासा सैंटर के अलावा न्यूयार्क, आरलेंडो, कैप केरनिवल इत्यादि स्थानों का भ्रमण करेगे तथा विश्व प्रसिद्ध वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, स्टेच्यू आफ लिबर्टी इत्यादि का अवलोकन करेगे। पहली बार नासा सेंटर का भ्रमण पर जाने वाली छात्राओं के चेहरों पर खुशी की चमक साफ दिखलाई दे रही थी वहीं स्कूल स्टाफ भी स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रहा था।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें