
फाजिल्का (फिरोजुपर) : उपमंडल के गांव बनवाला हनवंता में गत दो दिन से जारी सिख समागम में वक्ता द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह व मिशन के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने पर नजदीकी सच्चा सौदा डेरा की संगत तैश में आ गई। समागम के दूसरे दिन सिख पंथ के प्रचारक ने गुरमीत राम रहीम सिंह के बारे में टिप्पणियां की, वैसे ही वहां मौजूद डेरा प्रेमियों ने विरोध करना शुरू कर दिया और बुधवार को तीसरे एवं अंतिम दिन सिख व डेरा प्रेमी आमने सामने हो गए। दूसरी तरफ मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार सिख श्रद्धालुओं को सिख पंथ के साथ जोड़ने के लिए गांव बनवाला हनवंता में 28 सितंबर से तीन दिवसीय तक सिख समागम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य वक्ता सिख पंथ के प्रचारक बलजीत सिंह दादूवाल थे। इसके तहत 29 सितंबर को दादूवाल ने डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिससे डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु भड़क उठे। डेरा की ओर से इसकी सूचना मुख्य डेरा सिरसा में भी दी गई।बुधवार को समागम शुरू होने से पहले ही डेरा श्रद्धालुओं ने समागम का विरोध करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते सिख श्रद्धालु व डेरा प्रेमी आमने-सामने हो गए। इससे पहले कि स्थिति बिगड़ती पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग किया। दूसरी ओर सिरसा डेरे से 25 सदस्यीय कमेटी के सदस्य भी गांव बनवाला हनुवंता पहुंच चुके थे और डेरा प्रेमियों की गुप्त बैठकों का सिलसिला जारी था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें