
राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, युवराज राहुल गांधी की तारीफ और आम आदमी की चिंता के बीच कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जनता के समक्ष रख दिया है। कांग्रेस ने पिछले वादों से आगे बढ़कर काम करने के ऐलान के साथ कहा है कि है अगले पांच साल में हरियाणा को ऐसा राज्य बनाया जाएगा जिसकी मिसाल हर प्लेटफार्म पर दी जाएगी। कांग्रेस महासचिव प्रभारी पृथ्वीराज चव्हाण,मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष फूल चंद मुलाना ने बुधवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में हर वर्ग को सपने दिखाए गए हैं। किसानों की दशा सुधारने के लिए किसान आयोग के गठन, कृषि अनुसंधान कोष की स्थापना, फसल बीमा को प्रभावी बनाने की बात की गई है। कृषि उत्पादन की दर को दो फीसदी से बढ़ाकर चार फीसदी करने की बात कही गई है। इसके साथ ही गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के लिए इसके बीजों पर प्रति एकड़ दो हजार रुपये की सब्सीडी देने का वादा किया गया है। सहकारी बैंक का कृषि ऋण ग्यारह फीसदी से सात फीसदी कांग्रेस कर चुकी है।अब उसे चार फीसदी पर लाया जाएगा। बिजली के क्षेत्र में सुधार का वादा फिर से किया गया है तो नहरी पानी के लिए जोरदार लड़ाई लड़ने की बात की गई है। कर्ज व ब्याज माफी योजना लागू करने की भी बात कही गई है। इसके तहत जिन लोगों ने दस हजार रुपये तक का कर्ज लिया गया है उनका कर्ज व समस्त ब्याज माफ हो जाएगा। जिन लोगों ने दस से ज्यादा कर्ज लिया है उनको दस हजार रुपये तक का मूलधन व समस्त ब्याज माफ होगा। बशर्ते वह दस हजार से ऊपर की राशि तय समय पर जमा करवा दें। इससे 3.60 लाख गैर कृषि कर्जदारों को 115 करोड़ का ब्याज व 285 करोड़ का कर्ज माफ होगा। गरीब की लड़की शादी में कन्यादान 15 हजार से बढ़ाकर 31 हजार करने की बात है तो विकलांग को जन्म से ही पेंशन देने का वादा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें