
डबवाली( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- तीनों राज्यों के पुलिस उच्चाधिकारियों के मध्य हुई मे बैठक हिसार रेज के आईजी अनन्त कुमार ढुल ने लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता में कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पंजाब व राजस्थान की सीमा को चुनाव के दिन से पहले 48 घण्टों के लिए पूरी तरह से सील किया जायेगा। इस मौके पर राजस्थान के बीकानेर रेज के आईजी मेघ चन्द मीना व सिरसा के पुलिस अधीक्षक सुभाष यादव भी उनके साथ थे। ढुल ने कहा कि प्रदेश में शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए हरियाणा के साथ लगती पंजाब व राजस्थान सीमा पर संवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली गई है और इन पर नाके लगाने के साथ-साथ पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग भी की जायेगी और सीमा पर से किसी भी हथियार बन्द व्यक्ति को प्रवेश नही करने दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश में अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस बैठक में बेलजम्परों की गिरफ्तारी को लेकर भी पंजाब व राजस्थान के अधिकारियों से सहमति हुई है। पत्रकारों द्वारा राजस्थान सीमा से मादक पदार्थो की व्यापक रूप से हो रही तस्करी के बारे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है और सूचना मिलने पर इनके खिलाफ तुरन्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मादक पदार्थाें की तस्करी के आरोप में पकड़े गये व्यक्तियों की 25 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की गई है और तीन आरोपियों को अदालत द्वारा 2 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक की सजा सुनाई गई है। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष पिछली बार जनवरी हुई इस प्रकार की बैठक के सकारात्मक परिणाम सामने आये है। जिससे तीनों राज्यों की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सफलता प्राप्त की है। इसके साथ ही इन बैठकों से पुलिस अधिकारियों के सम्पर्क में आने से तालमेल बढ़ा है। बीकानेर के रेज के आई.जी. मेघ चन्द मीना ने बताया कि राजस्थान की हरियाणा के साथ हनुमानगढ़ से लेकर चुरू जिले तक लगती 200 किलोमीटर के सीमावर्ती इलाके को विधानसभा के चुनावों में पूरी तरह से सील करते हुए कड़ी निगरानी की जायेगी। इसके साथ ही हरियाणा की सीमा के साथ लगते राजस्थान के डोडा पोस्त के ठेकों पर भी निगरानी करते हुए इस प्रकार की व्यवस्था की जायेगी कि यहा से नशीले पदार्थाें की तस्करी न हो सके। आज की हुई इस बैठक में जीन्द के पुलिस अधीक्षक सतीश बालन, भिवानी के शिब्बास कविराज, फतेहाबाद के सी.एस. राव के अलावा बठिण्डा के पुलिस अधीक्षक नौनिहाल सिंह, मानसा के पुलिस अधीक्षक, राजस्थान के झूंझुनू जिले के एसपी सहित तीनों राज्यों के अन्य कई पुलिस उप अधीक्षकों ने भी भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें