
टायलेट में जन्म लेते ही ट्रेन से गिरे बच्चे को तो भगवान ने बचा लिया, लेकिन उसकी मां अपने सामान को चोरों से नहीं बचा पाई। चोरों ने पुरुलिया सदर अस्पताल में भर्ती रिंकू देवी की नकदी के साथ मोबाइल चोरी कर लिया। उड़ीसा के सुंदरगढ़ के लालिम पाड़ा निवासी इस दंपत्ति के पास अब न घर लौटने के लिए ट्रेन किराया है और न ही खाने के पैसे। अस्पताल में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही दक्षिण-पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के ज्वाइंट सेक्रेटरी मलय बनर्जी ने अपने साथियों के साथ चंदा कर महिला के पति भोला राय को तीन हजार रुपये दिए। मलय बनर्जी ने जागरण को बताया कि पूरे घटना क्रम से आद्रा डिवीजन के डीआरएम एके गारेकर को अवगत करा दिया गया है। डीआरएम ने बताया कि मां व बच्चे के इलाज व खाने की उचित व्यवस्था की जाएगी। नवजात शिशु का वजन दो किलो चार सौ ग्राम है। अस्पताल की नर्सो ने बच्चे का नाम मृत्युंजय रखा है, जबकि पुरुलिया स्टेशन के रेलकर्मी प्यार से बच्चे को दुरंत नाम से पुकार रहे हैं। सदर अस्पताल के डीएमओ डा. स्वपन सरकार ने बताया कि बच्चा व मां को दोनों चिकित्सकों के देखरेख में रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें