
वाशिंगटन: अमेरिका में सिखों को नौकरी के दौरान वर्दी के साथ दाढ़ी रखने और पगड़ी पहनने की इजाजत होगी। इस संबंध में अमेरिकी सरकार अपनी नीतियों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करने को राजी हो गई है। सिख समुदाय के एक समूह ने बताया है कि अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के साथ हुए कानूनी समझौते के तहत अब सिख यहां वर्दी के साथ पगड़ी पहन सकेंगे और दाढ़ी रख सकेंगे। सिख कोएलिशन नामक समूह ने कहा कि होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट गलत ढंग से बर्खास्त करने के कारण एक सिख रघबीर सिंह को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए तैयार हो गया है। सिंह होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में गार्ड थे। 2005 में अधिकारियों ने उनसे पगड़ी और दाढ़ी हटाने को कहा लेकिन अपनी धार्मिक आस्था के चलते सिंह ने ऐसा नहीं किया। इसके बाद सिंह को बर्खास्त कर दिया गया। सिख कोएलिशन समूह की विधि निदेशक हरसिमरन कौर ने बताया कि सिखों से भेदभाव के लिए संघीय सरकार को जिम्मेदार ठहराने से निजी नियोक्ताओं को कड़ा संदेश गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें