Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 19 नवंबर 2009
आत्मा की शान्ति हेतू 2 मिनट का मौन रखा
डबवाली ()इंडियन नेशनल लोकदल कार्यलय में आज डा0 सीता राम, पुर्व विधायक की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया तथा शोक प्रस्ताव पारित करके मनोज पुत्र राधेराम गोदारा पुर्व चेयरमैन जिला परिषद के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की गई इस दौरान दिंवगत आत्मा की शान्ति हेतू 2 मिनट का मौन रखा गया तथा ईश्वर से प्रार्थना की गई कि संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें । इस शोक सभा में डा0 गिरधारी लाल गर्ग, रणवीर राणा, जगरूप सिंह, नरेन्द्र बराड़, विनोद अरोड़ा, टेक चन्द छाबड़ा, महेन्द्र डुडी, महावीर सहारण, गुरजीत सिंह, सर्वजीत मसीतां, बलदेव गर्ग, नरेश मितल, कुलदीप जम्मु, दर्शन मोंगा, सतपाल लौहगढिया, गुरचरण सिंह, गिरधारी बिस्सु, राजेन्द्र सिंह, दर्शन सिंह मान, मोहन सहू, संदीप गगंा, धेलाराम, मोहन भादू, प्रहलाद सिंह, मंदर सरां, बलविन्द्र संरा, साहब राम चकजालू, डा0 सुरजीत, बक्षी राम, मदन गुप्ता, बलराम जाखड़, बलबीर हस्सू, केशो राम गप्ता, लवली मेहता, सुरेन्द्र छिन्दा, सुखवीर सरां, सुभाष मितल, राम सिंह बिशनोई, आशा बाल्मिकी, पुष्पा देड़ान, अन्जु बंसल, सीता देवी, ईश्वर देवी कटारिया, गीता बिश्रोई, एंव सभी पूर्व नगर पार्षद , पार्टी पदाधिकरी एंव कार्यकर्ता उपस्थित थेे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें