
अपने गलत व्यवहार की वजह से बिग बॉस के घर से बाहर हुए कमाल खान एक बार फिर से बिग बॉ
स के घर में वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने जा रहे हैं। कमाल की यह एंट्री भले ही लोगों के लिए चौंकाने वाली हो, लेकिन खुद कमाल को इस बात का पूरा भरोसा था कि वह एक न एक दिन बिग बॉस के घर में वापस जाएंगे।
वह कहते हैं, 'इस शो को जो लोग देख रहे हैं, वह जानते हैं कि मैं गलत नहीं था। मेरी गलती नहीं थी, इसलिए मैं वापस जा रहा हूं।' तो क्या शो में कमाल की वापसी उनकी पॉपुलैरिटी का कमाल है? इस पर गुरूर के साथ कमाल कहते हैं, 'जब मैं बिग बॉस हाउस के भीतर था, तो शो की टीआरपी सबसे ज्यादा थी। अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए ही चैनल मुझे वापस लेकर जा रहा है।'
जब बिग बॉस के घर से कमाल को निकलना पड़ा था, तो उनके दिमाग में बेआबरू होकर वहां से रुखसत होने का मलाल जरूर रहा होगा। तो फिर उसी घर में वापस जाने को आखिर वह राजी क्यों हो गए? इस पर कमाल कहते हैं, 'मैं उन सब से बदला लेने के लिए वापस जा रहा हूं। मुझे अपने दुश्मनों से अपनी बेइज्जती का बदला लेना है।'
सवाल है कि यह बदला किस तरह का होगा। क्या वह कुछ खास करने जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में वह कहते हैं, 'वहां जाकर मुझे विंदु को घूंसे मारने हैं। राजू व रोहित को तमाचे जड़ने हैं और बख्तियार को भी पीटना है। मुझे अपनी बेइज्जती करने वाले उन सब लोगों के दिमाग ठिकाने लगाने हैं, तब ही मुझे शांति मिलेगी। वे सब गद्दार हैं और उन्होंने दोस्त बनकर मेरी पीठ में छुरा भोंका है। सबक तो उन्हें सीखाना ही है।'
कमाल के इरादे तो कमाल के हैं, लेकिन क्या यह सब करने की इजाजत उन्हें बिग बॉस देंगे? इस पर कमाल कहते हैं, 'बिग बॉस के साथ मेरा एग्रीमेंट है कि अगर कोई मुझ पर हाथ उठाएगा, तो उसे घर से बाहर निकाला जाएगा, लेकिन मैं किसी को भी मार सकता हूं। मुझे पूरी छूट होगी।'
फिलहाल कमाल 21 जोड़ी कपड़े लेकर बिग बॉस के घर गए हैं। उन्हें यकीन है कि कम से कम इक्कीस दिनों तक तो वह उस घर में जरूर रहेंगे। हालांकि सभी घरवालों के लिए उनका इरादा आक्रामक नहीं है। प्रवेश राणा और क्लाउडिया के लिए उनके दिल में सॉफ्ट कॉर्नर भी है। वह बताते हैं, 'मैं और प्रवेश एक ही इलाके से हैं। हमारी भाषा और रहन सहन काफी कुछ एक जैसा ही है। इसलिए उसकी कंपनी मैं एंजॉय करूंगा। इसके अलावा क्लाउडिया भी अच्छी लड़की है।'
कमाल, शर्लिन चोपड़ा के उस इल्जाम को भी गलत ठहराते हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि कमाल की वजह से ही वह बिग बॉस हाउस से बाहर हुईं। कमाल कहते हैं, 'मेरी वजह से ही शर्लिन इतने दिनों तक वहां टिकी पाई थीं, वरना वह दूसरे हफ्ते ही वहां से बाहर हो जातीं।'
बहरहाल, अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री से कमाल बेहद खुश हैं और यही वजह है कि उन्होंने अपनी फिल्म 'देशद्रोही टू' की शूटिंग एक महीने आगे खिसका दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें