
विजयव़ाडा। राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें भावी प्रधानमंत्री न समझा जाए क्योंकि भविष्य के बारे में कोई भी नहीं बता सकता। उन्होंने कहा, "कृपया मुझे भावी प्रधानमंत्री मत समझिए।" यहां के एक कॉलेज में करीब 1500 छात्रों से रू ब रू हुए राहुल ने कहा भविष्य के बारे में कोई भी नहीं बता सकता।
कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है। एक विद्यार्थी के राहुल को भावी प्रधानमंत्री का उल्लेख करने पर राहुल ने यह बात कही। राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अच्छा काम कर रहे हैं। आतंकवाद पर एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा आतंकवाद से कानून के तहत ही निपटा जा रहा है। राहुल ने वैश्विक तापमान, आरक्षण सहित अन्य मुद्दों पर भी जवाब दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें