डबवाली(अभी-अभी) - शहर में निरन्तर हो रही चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
जिसके फलस्वरूप नगरवासियों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी रोष पनप रहा है। पिछले एक पखवाड़े में नगर में भिन्न - भिन्न जगहों पर दर्जनों चोरियों की वारदातें हो चुकी हैं। इस घटनाक्रम में बीती देर रात्रि एक और इजाफा हो गया। जब स्थानीय कॉलोनी रोड स्थित श्री गीता जी पुस्तक भण्डार की छत से होते हुए सीढिय़ों के गेट का ताला तोड़ कर गल्ले में पड़ी नकदी और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। श्री गीता जी पुस्तक भण्डार के मालिक नरेश शर्मा पुत्र पं. गीता राम ने उपरोक्त घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि वह बीते दिवस देर सायं अपनी दुकान मंगल करके घर गए थे तथा जब आज प्रात: दुकान का ताला खोलकर अन्दर प्रवेश किया तो देखा कि दुकान के अन्दर सारा सामान इधर -उधर बिखरा पड़ा है एवं गल्ला भी खुला हुआ है तथा साढिय़ों का ऊपर तथा नीचे का दरवाजा टूटा पड़ा है। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर गल्ले में पड़े 10-10 के नोट, कुछ रेजगारी सहित लगभग 1500 रूपये नकद, एक बड़ा शंख, दो गीता मन्त्र चुरा ले गए। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि चोर सम्भवयता साथ की दुकान में निर्माणधीन सीढिय़ों से ऊपर चढ़ कर छत पर पहुंचे तथा सीढिय़ों का ताला तोड़ कर दुकान में प्रवेश कर गए। श्री गीता जी पुस्तक भण्डार के मालिक नरेश शर्मा पुत्र पं. गीता राम ने उपरोक्त घटनाक्रम की सूचना तुरन्त थाना शहर पुलिस को दी तथा पुलिस ने मौका पर पहुंच कर मुआयना किया तथा प्रारम्भिक कार्रवाई के पश्चात आगे की रणनीति बनानी शुरू कर दी। उधर इसी रोड पर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला नम्बर 3 में कल दोपहर अवकाश के उपरान्त चोरों ने उक्त स्कूल को निशाना बनाते हुए हजारों रूपयों का सामान चुरा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें