Young Flame Headline Animator
बुधवार, 11 नवंबर 2009
नैनो से भी सस्ती होगी बजाज-रेनो की लखटकिया
बाजार में एक और लखटकिया कार लाने की तैयारी चल रही है। इस बार यह पहल देश की सर्वप्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज आटो और बहुराष्ट्रीय फ्रांसीसी कार कंपनी रेनो की तरफ से हो रही है। रेनो और बजाज आटो ने भारतीय बाजार में करीब एक लाख रुपये की कीमत वाली कार वर्ष 2012 में लांच करने की योजना बनाई है। इस परियोजना में जापानी कार कंपनी निशान भी प्रमुख भूमिका निभाएगी। रेनो के प्रमुख कार्लोस गोस ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को इसकी जानकारी दी। भारत आर्थिक सम्मेलन (इंडिया इकोनोमिक समिट) में हिस्सा लेने आए कार्लोस ने बताया कि कार की डिजाइन और मैन्यूफैक्चरिंग बजाज आटो करेगी, लेकिन इसके मार्केटिंग की जिम्मेदारी रेनो और निशान मिल कर निभाएंगे। कार्लोस के शब्दों में,कीमत के बारे में मैं केवल इतना कह सकता हूं कि यह भारत में अभी बिकने वाली अन्य सभी कारों से सस्ती होगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें