Young Flame Headline Animator
बुधवार, 11 नवंबर 2009
दिल्ली मेट्रो: अब छह रूपये की जगह आठ रूपये देने होंगे
नई दिल्ली। दिल्ली में डीटीसी बसों के बाद अब दिल्ली मेट्रो में सफर करना महंगा हो गया। दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को अब 6 रूपये की जगह न्यूनतम 8 रूपया किराया देना होगा। अधिकतम किराया भी 22 से 30 रूपए कर दिया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किराये के हर स्तर पर औसतन 35.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। स्मार्ट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट जारी रहेगी। यह तीसरा मौका है जब डीएमआरसी ने भ़ाडो में बढ़ोत्तरी की है। इससे पहले, मार्च 2004 में पहली बार भ़ाडे बढ़ाए गए थे। दूसरी बार दिल्ली मेट्रो ने किराया में दिसंबर में 2005 में बढ़ोत्तरी की थी। इससे पहले अभी डीटीसी के किरायों में 50 से 60 प्रतिशत तक की वृद्धि की थी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें