Young Flame Headline Animator
शनिवार, 21 नवंबर 2009
खली पंजाब पुलिस से करेंगे दो-दो हाथ
वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) में अपनी फौलादी ताकत से दुनिया भर में धूम मचाने वाले दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली अपनी नौकरी बचाने के लिए पंजाब पुलिस के साथ दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। खली का कहना है कि वह पंजाब पुलिस के साथ अपनी लड़ाई में पहला दौर बेशक हार गए हैं, लेकिन उनकी लड़ाई जारी रहेगी। आखिरकार जीत उन्हीं की होगी। खली ने अपनी लड़ाई जारी रखने का ऐलान करते हुए कहा, देखते जाइए आगे-आगे होता है क्या। मैं निलंबन और विभागीय जांच के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा। मैं इसे लेकर चिंतित नहीं हूं। याद रहे गुरुवार को पंजाब पुलिस ने खली को सहायक पुलिस निरीक्षक पद (एएसआई) से निलंबित कर दिया था। पंजाब पुलिस ने खली के खिलाफ यह कार्रवाई करीब एक साल तक नौकरी से गैर हाजिर रहने के कारण किया। खली जालंधर स्थित पंजाब आर्म्ड पुलिस (पीएपी) की सातवीं बटालियन में तैनात हैं। वर्ष 1993 में पीएपी के साथ जुड़ने वाले खली को एएसआई की नौकरी के लिए पंजाब पुलिस की ओर से 14,000 रुपये मासिक वेतन मिलता है। एक समय उनके लिए यह बड़ी रकम थी। लेकिन आज की तारीख में उनके लिए यह रकम कौड़ी का मोल रखती है। फिर भी खली अपनी नौकरी बचाने के लिए पंजाब पुलिस से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। पृष्ठ 2 कालम 1
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें