
अहमदाबाद। बल्लेबाजी के लिए ख्वाबगाह पिच पर जमकर खेलते हुए महेला जयवर्धने [नाबाद 204] के दोहरे शतक की बदौलत श्रीलंका की पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के खिलाफ 165 रन की बढ़त हो गई है। भारत के पहली पारी में बने 426 रन के जवाब में श्रीलंका ने पांच विकेट के नुकसान पर 591 रन बना लिए हैं।
तीसरा दिन पूरी तरह से महेला जयवर्धने के नाम रहा। उन्होंने आज दो शतकीय साझेदारी में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। पहले चौथे विकेट के लिए थिलन समरवीरा [70] के साथ 138 रन जोड़े फिर छठे विकेट के लिए प्रसन्ना जयवर्धने [नाबाद 84] के साथ अविजित 216 रन की साझेदारी निभाई। जयवर्धने ने खेल खत्म होने से दो ओवर पहले अपना छठा दोहरा शतक पूरा किया। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वालों में जयवर्धने चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांकि इस नंबर पर चार बल्लेबाज हैं जबकि सर्वाधिक दोहरा शतक का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के डान ब्रेडमैन [12] के नाम दर्ज है। महेला ने दोहरा शतक 330 गेंदों [17 चौके व एक छक्का] में पूरा किया। जयवर्धने के साथ प्रसन्ना ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 84 रन बना कर पूर्व कप्तान का बखूबी साथ दे रहे हैं। जहीर खान और ईशांत शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए।
इससे पहले कल के नाबाद बल्लेबाज समरवीरा ने अर्धशतक और जयवर्धने ने अपना शतक पूरे करते हुए भारतीय गेंदबाजों पर जमकर शाट लगाए। समरवीरा ने जहां हरभजन सिंह पर चौका जमाते हुए 97 गेंदों पर अपना पचासा ठोका वहीं जयवर्धने ने भी भज्जी की गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाते हुए 86 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक बनाया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 138 रन जोड़ लिए थे लेकिन तभी ईशांत ने एक शाट पिच गेंद पर समरवीरा को युवराज सिंह के हाथों कैच कराकर इस जोड़ी को तोड़ा। जयवर्धने ने मैथ्यूज के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन लंच से पहले आखिरी ओवर में हरभजन ने मैथ्यूज को गंभीर के हाथों लपकवाकर पहले सत्र में टीम को दूसरी सफलता दिलाई।
हालांकि इसके बाद जयवर्धन ने 151 गेंदों पर दस चौके और एक छक्के की मदद से अपना 27वां और भारत के खिलाफ पांचवां सैकड़ा जड़ा। जयवर्धने इसके बाद भी नहीं रुके और उन्होंने प्रसन्ना के साथ मिलकर श्रीलंका के लिए भारत के खिलाफ उसी की जमीन पर छठे विकेट के लिए अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने के रिकार्ड भी बना डाला।
स्कोर बोर्ड
पहला टेस्ट, तीसरा दिन [स्टंप्स]
भारत पहली पारी में 426 रन
श्रीलंका पहली पारी पांच विकेट पर 591 रन
दिलशान का द्रविड़ बो जहीर 112
पर्णविताना का धौनी बो ईशांत 35
संगकारा का तेंदुलकर बो जहीर 31
महेला जयवर्धने नाबाद 204
समरवीरा का युवराज बो ईशांत 70
मैथ्यूज का गंभीर बो हरभजन 17
प्रसन्ना नाबाद 84
अतिरिक्त: 38
विकेट पतन: 1-74, 2-189, 3-194, 4-332, 5-357।
गेंदबाजी
जहीर 30-4-93-2
ईशांत 28-0-108-2
हरभजन 39-3-151-1
मिश्रा 43-6-152-0
युवराज 13-1-49-0
तेंदुलकर 7-0-20-0
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें