
युवक को हीटर पर बैठाने के पंजाब पुलिस के कारनामे पर हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है। इस मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने कहा कि लगता है पुलिस अपने को कानून से ऊपर समझती है। वह यह सोचती है कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हाईकोर्ट ने राज्य के गृह सचिव व पंजाब पुलिस की आलोचना की। जस्टिस खेहर ने कहा कि वह इस बारे में राज्य के गृह सचिव से बात करना चाहते हैं कि इस मामले में उन्होंने क्या किया है। मई से अब तक सरकार ने दोषियों के खिलाफ कुछ भी कार्रवाई नहीं की है। सरकारी वकील ने बताया कि इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया गया है। जिस पर कोर्ट ने कहा कि गृह सचिव को तुरंत कोर्ट में पेश होकर जवाब देना चाहिए। सरकारी वकील ने कहा कि उन्हें तेज बुखार है, इसलिए वह कोर्ट में तुरंत पेश नहीं हो सकते। कोर्ट अब सोमवार को मामले की सुनवाई करेगी। चंडीगढ़ के एक संगठन ने समाचार पत्रों में प्रकाशित फिरोजपुर पुलिस द्वारा युवक को डकैती में शामिल होना कुबूल करवाने के लिए नंगा करके हीटर पर बैठाया खबर को आधार बना याचिका दाखिल की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें