Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 26 नवंबर 2009
चंद्रमोहन ने ऐलनाबाद से टिकट का दावा ठोका
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने ऐलनाबाद विस सीट से कांग्रेस टिकट के लिए दावा ठोक दिया है। घर वापसी के बाद बुधवार को चंद्रमोहन अचानक भजनलाल के सेक्टर-15 स्थित आवास पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले पिता भजनलाल से भेंट की। इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने हजकां में शामिल होने की किसी भी संभावना को नकारते हुए कहा कि वह सच्चे कांग्रेसी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सच्चा सिपाही होने के नाते कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की हरसंभव मदद करता रहूंगा। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि यदि कांग्रेस हाईकमान ने ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए टिकट दिया तो अवश्य चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार पूरे पांच साल चलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास पूरा बहुमत है और ऐलनाबाद उपचुनाव भी कांग्रेस जीतेगी। उन्होंने घर वापसी को अच्छा बताते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने मां-बाप से दूर नहीं रह सकता। वह भले ही परिवार से दूर थे, लेकिन मन में मां और पिता के प्रति उतनी ही श्रद्धा थी, जितनी श्रद्धा एक पुत्र में होनी चाहिए। एक प्रश्न के उत्तर में पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि कांग्रेसी होने के नाते हरियाणा जनहित कांग्रेस में जाने का सवाल ही उत्पन्न नहीं होता तो हजकां ज्वाइन करने के लिए आवेदन करने का सवाल कहां से पैदा होगा।
लेबल:
political news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें