नई दिल्ली।। पूर्वी दिल्ली में गुरुवार सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही डीटीसी की एक बस में आग लग जाने से
बस के ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए।
फायरब्रिगेड डिपार्टमंट के अधिकारियों ने बताया कि डीटीसी की स्कूल बस में आग लगने की यह घटना न्यू अशोक नगर में सुबह आठ बजे के करीब घटी। बस में सवार एवरग्रीन स्कूल के किसी भी छात्र के जख्मी होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
स्कूल प्रिंसिपल प्रियंका गुलाटी ने बताया कि जब बस के ड्राइवर और कंडक्टर को लगा कि गैस लीक हो रही है तो वे नीचे उतरकर मुआयना करने चले गये तभी एक धमाके की अवाज सुनाई पड़ी और बस में आग लग गई।
उन्होंने कहा, 'हमारे टीचर बस में मौजूद थे और उन्होंने तत्काल बच्चों को बस से उतार लिया। किसी भी स्टूडंट के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।' बस के जख्मी ड्राइवर और कंडक्टर को तत्काल नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
बस में क्यों आग लगी यह अबतक पता नहीं चल पाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें