
मुंबई: शिवसेना सुप्रीमों बाल ठाकरे के परिवार में एक और राजनीतिक बगावत की जमीन तैयार हो गई है। बाल ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे के कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा पर कांग्रेसजनों को कोई एतराज नहीं। कांग्रेस का कहना है कि स्मिता ठाकरे बहुत जल्द पार्टी में शामिल होने वाली हैं। कांग्रेस ने यह भी बताना शुरू कर दिया है कि शिवसेना में बाल ठाकरे के बाद किसी के नेतृत्व पर लोगों को भरोसा नहीं रह गया है। स्मिता ने मीडिया के जरिये खुले आम बताया है कि वह शिवसेना से क्षुब्ध हैं और विकल्प खुले रख कर चल रही हैं। उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कांग्रेस में जाने के संकेत भी दिए। इससे जहां कांग्रेस में उत्साह है वहीं शिवसेना को कुछ कहते नहीं बन रहा। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब स्मिता अपने किसी फैसले का ऐलान करेंगी तभी वह कोई टिप्पणी करेंगे। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री हुसैन दलवई ने स्मिता के कांग्रेस में आने की पुष्टि की। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह कब कांग्रेस में शामिल होने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसकी प्रक्रिया चल रही है। नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकील अहमद ने भी कहा कि यह अच्छी बात है कि स्मिता ने कांग्रेस और इसके नेतृत्व में भरोसा जताया है और पार्टी द्वारा किए जा रहे काम को सराहा है। स्मिता की बातों से उत्साहित कांग्रेस के एक और प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि शिवेसना अतीत की पार्टी बन कर रह गई है, जो वर्तमान की अनदेखी कर रही है और भविष्य को नुकसान पहुंचा रही है। सोमवार की सुबह जब मीडिया के जरिये स्मिता के मन की बात सार्वजनिक हुई तो उन्हें और टटोलने के लिए पत्रकारों ने उनके घर का रुख किया। वहां उनके बेटे राहुल पत्रकारों के सामने आए। उन्होंने बताया कि उनकी मां राजनीति में आगे बढ़ना चाहती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें