Young Flame Headline Animator
बुधवार, 9 दिसंबर 2009
रूसी युवती से बलात्कार प्रकरण: अभियुक्त ने किया समर्पण
पणजी। रूसी ल़डकी के साथ बलात्कार मामले में अभियुक्त जॉन फर्नान्डीज ने आज गोवा क्राइम ब्रांच के समक्ष समर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त द्वारा बलात्कार के दौरान पहने गए कप़डे व इस्तेमाल की गई कार को भी उसने पुलिस को सौंप दिया है। ल़डकी के पेय में नशीली चीज मिलाकर पिलाने के बाद जॉन ने कथित रूप से उससे बलात्कार किया था। फर्नान्डीज दक्षिणी गोवा का हाई प्रोफाइल राजनीतिज्ञ है। उसने चर्चिल अलीमाओ की सेव गोवा फ्रंट पार्टी के टिकट पर बेनौलिम सीट पर 2007 का विधानसभा चुनाव ल़डा था, लेकिन वह हार गया था।
लेबल:
breaking news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें