डबवाली(सुखपाल) - स्थानीय चौटाला रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के दफ्तर में एक मीङ्क्षटग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शाखा प्रबन्धक भूषण गोयल द्वारा की गई। इस बैठक के दौरान श्री गोयल ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की सबसे आकर्षक योजना माकट प्लस - 1 आगामी 31 दिसम्बर को बन्द हो रही है। उन्होंने बताया कि बाजार के उतार - चढ़ाव के पश्चात भी माॢकट प्लॅस - 1 योजना ने स्थाई व आकर्षक रिटर्न देकर निवेशकों का भरोसा जीता है तथा इसी भरोसे के चलते ही माॢकट प्लॅस - 1 योजना सबसे अधिक बिकने वाली योजना में शुमार हो चुकी है। श्री गोयल के अनुसार केवल रोहतक मण्डल में ही पांच लाख लोग इस योजना में अरबों रूपयों का निवेश कर चुके हैं तथा अब यह योजना आईआरडीए के निर्देशानुसार बन्द हो रही है तथा उन्होंने निवेशकों से आह्वान किया कि बन्द हो रही इस योजना में तुरन्त निवेश करके लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी वित्तीय संस्था है तथा इसकी वित्तीय स्थिति इस समय सबसे सुदृढ़ है। उन्होंने बताया कि एलआईसी के पास 10 लाख करोड़ से अधिक की सम्पत्ति तथा 25 करोड़ पॉलिसी धारक हैं।
उन्होंने बताया कि एलआईसी की अन्य आकर्षक योजनाऐं जैसे चाईल्ड फार्चून प्लॅस, प्रॉफिट प्लॅस, मनी प्लॅस इत्यादि भी आईआरडी के निर्देशानुसार इसी 31 दिसम्बर को बन्द हो रही हैं तथा निवेशकों को चाहिए कि वे इन योजनाओं में अधिक से अधिक निवेश कर सुरक्षा व आकर्षक रिटर्न प्राप्त करनी चाहिए।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 9 दिसंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें