
डबवाली(सुखपाल) - स्थानीय मेन बाजार में स्थित ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स स्ट्रीट में अवतार पिरिंटिंग प्रैस के समीप बना खुले ढक्कन का मेनहाल किसी बड़े हादसे को निमन्त्रण दे रहा है। यह जानकारी देते हुए शहर के उद्योगपति केके सेठी ने बताया कि यह मेनहाल पिछले कई महीनों से बिना ढक्कन के खुला पड़ा है तथा इस स्ट्रीट से स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं का आवगमन रहता है तथा इसके चलते इस मेनहाल में कई बार स्कूली छात्र गिर कर घायल हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस खुले सीवर के बारे में कई बार नगरपालिका को करवाया जा चुका है। लेकिन परिणाम शून्य ही रहा, शायद नगरपालिका किसी बड़े हादसे की इन्तजार में है। इस बारे में सैनेटरी इन्सपैक्टर कृष्ण कुमार से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह मेनहाल पब्लिक हैल्थ डिपार्टमैन्ट के अण्डर में आता है तथा उनसे सम्पर्क करें। जब इस बारे पब्लिक हैल्थ के जेई सतपाल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त मेनहाल नगरपालिका के अण्डर आता है। उद्योगपति केके सेठी व आस-पास के दुकानदारों ने मांग की है कि इस मेनहाल पर जल्द से जल्द ढक्कन लगवाया जाऐ अन्यथा इस मामले को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाऐगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें