कैटरीना कैफ और सलमान खान में दूरियां बढ़ने की बात कई दिनों से सामने आ रही थी। पिछले दिनों फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के प्रमोशंस के लिए रणबीर और कैटरीना के
 साथ आने के बाद से इन बातों को और ज्यादा बल मिला है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कैट-सल्लू के संबंधों में दरार आ गई है।
साथ आने के बाद से इन बातों को और ज्यादा बल मिला है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कैट-सल्लू के संबंधों में दरार आ गई है।इसी बीच कैटरीना के बीमार होने की खबरें आने लगीं, अब पता चला है कि कैटरीना का हीमोग्लोबिन स्तर बार-बार कम होने की समस्या एक गायनेकोलॉजिकल डिसऑर्डर है। इसी के लिए कैटरीना का एक दिन पहले ब्रीच कैंडी अस्पताल में छोटा ऑपरेशन किया गया है। खास बात यह है कि कैट-सल्लू के संबंध बिगड़ने की बात पर इस ऑपरेशन ने एक अलग ही पक्ष पेश किया है। अरबाज खान के प्रोडक्शन की फिल्म ‘दबंग’ की शूटिंग इन दिनों मुंबई के पास करजत मे चल रही है और सल्लू मियां भी वहीं डेरा डाले हुए हैं।
तमाम अफवाहों को विराम देते हुए कैट के लीलीवती अस्पताल में हुए ऑपरेशन के समय सलमान का उनके पास पहुंचना कई बातों को नकार रहा है। इससे यकीनन उनके रिश्ते में दरार की खबरों पर विराम लगेगा। इससे एक और बात साफ हुई है वह यह कि सलमान और कैटरीना अपने संबंधों में बेहद निजता बरतते हैं। बहरहाल ब्रीच कैंडी अस्पताल में कैटरीना का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन के बाद तीन सप्ताह तक पूर्ण आराम की सलाह दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे कैटरीना की इन दिनों में होने वाले शूटिंग शिड्यूल पर खासा असर पड़ेगा।
 
 
 
 
 
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें