नई दिल्ली। सपना वो नहीं जो नींद में आए, सपना वो है जों सोने ना दे, जेम्स कैमरून ने भी एक सपना देखा था, उस सपने ने उन्हें चौदह साल तक सोने नहीं दिया। कैमरून

अवतार महज एक फिल्म नहीं 1200 करोड रूपये की लागत वाली ये दुनिया की सबसे महंगी फिल्म हैं। 1200 करोड रूपये की लागत वाली ये दुनिया की सबसे महंगी फिल्म हैं। ये एक फैंटेसी टॉपिक हैं। फैंटेसी यानी कल्पना की उडान, ये जेम्स की खासियत है, उनकी पहचान हैं। ये दो संस्कृतियों की जंग हैं। यूएस मरीन जैक अपाहिज है। जैक को अवतार प्रोग्राम के लिए चुना जाता हैं और फिर भेजा जाता है पेंडोरा जहां नावी जाति के लोग मौजूद हैं। इंसान इन्हें जंगली समझता हैं लेकिन वो इंसान से कहीं ज्यादा ताकतवर हैं। और अब इंसान उनके जंगल में दाखिल होता है तो वो ये दिखाने में पीछे नहीं हटते कि उन्हें अपनी और अपने वतन की हिफाजत करना आता हैं। पेंडोरा में ऑक्सीजन नहीं हैं। यहां सिर्फ अवतार ही रह सकते हैं। यहीं जैक मिलता है नेयीतीरी से। जो उसे यहां देखना नहीं चाहती। मुहब्बत जैक को बदल देती है और उस जंग का नतीजा भी जो इंसानी लालच ने यहां शुरू की थीं।
इस फिल्म की शूटिंग थ्री डी डिजिटल कैमरे से की गई है। इस फिल्म को बनाने के लिए खास तरह का कैमरा इजाद किया गया। इससे लाइव एक्शन फोटोग्राफी के साथ-साथ न्यू वर्चुअल फोटोरियलिस्टक प्रोड्क्शन टेक्नीक का इस्तेमाल किया गया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें