डबवाली(सुखपाल)- स्थानीय सिरसा रोड पर मैरीलैण्ड कॉन्वेन्ट स्कूल में सलाना कार्यक्रम ''खुशियों के रंग, मैरीलैण्ड के संग का आयोजन किया गया। जिसमें टीवी स्टार मिस
भूमिका मुम्बई ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यातिथि मिस भूमिका एवं स्कूल की अध्यक्ष श्रीमती निशी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित करके की। तदोपरान्त स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने ''मुझे माफ करना औम साईं राम, सबसे पहले लूंगा मैं मम्मी-डैडी का नाम एवं ''मईया यशौदा तेरा कन्हैया गीत पर नृत्य कर अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे और स्कूल की जूनियर केजी कक्षा की नन्हीं बच्ची विशु शर्मा ने काली माँ का रूप धरकर ''जै काली मां जै काली भजन पर नृत्य कर आए हुए मेहमानों का मन मौह लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती बृज आनन्द ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और सचिव जीके आनन्द ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। मुम्बई से आई मुख्यातिथि टीवी स्टार मिस भूमिका ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके द्वारा टीवी सीरियल विदाई के अलावा भी अन्य सीरियलों में काम किया है। उन्होंने कहा कि मैरीलैण्ड के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाकर उन्हें काफी प्रभावित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें