बॉय्ज ... क्या आपने शेव किया है , अगर नहीं तो हो सकता है कि आपको आलसी का खिताब मिल जाए। कम से कम वे महिलाएं ऐसा कर सकती हैं जो बॉलिवुड ऐक्ट्रेस मुग्धा गोडसे , नेहा धूपिया और मिनिषा लांबा की अपील मान रही हैं। सेफ्टी रेजर के मल्टी नैशनल ब्रैंड जिलेट के नए विज्ञापन में ये हसीनाएं अपील कर रही हैं कि पुरुषों को शेव करने के लिए प्रोत्साहित करें और जो रोज शेव नहीं करता वह आलसी है।
यह विज्ञापन कई कुछ पुरुषों को खटक गया है और उन्होंने बाकायदा जंग छेड़ दी है। ऑल इंडिया मैन्स वेलफेयर असोसिएशन नाम के एक संगठन ने इस विज्ञापन को ऐंटि मेल कैंपेन बताया है और इसके खिलाफ मुहिम शुरू की है , इंडिया में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी। उन्होंने कंपनी से माफी मांगने की मांग की है और कहा है कि 4-5 दिनों में सही रिस्पॉन्स नहीं मिला तो सूचना प्रसारण मंत्रालय सहित सभी फोरम पर शिकायत की जाएगी।
यह विज्ञापन कई कुछ पुरुषों को खटक गया है और उन्होंने बाकायदा जंग छेड़ दी है। ऑल इंडिया मैन्स वेलफेयर असोसिएशन नाम के एक संगठन ने इस विज्ञापन को ऐंटि मेल कैंपेन बताया है और इसके खिलाफ मुहिम शुरू की है , इंडिया में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी। उन्होंने कंपनी से माफी मांगने की मांग की है और कहा है कि 4-5 दिनों में सही रिस्पॉन्स नहीं मिला तो सूचना प्रसारण मंत्रालय सहित सभी फोरम पर शिकायत की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें