डबवाली (सुखपाल)-वन विभाग मजदूर यूनियन के मजदूरों ने आज अपनी मांगों को लेकर स्थानीय पुलिस क्वाटर रोड पर स्थित रेंज अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया व हरियाणा सरकार के खिलॉफ नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया। वन विभाग के मजदूरों को सम्बोधित करते हुए यूनियन के प्रधान अजमेर सिंह ने कहा हरियाणा सरकार व प्रशासन की बेरूखी के चलते वन विभाग के मजदूरों को पक्का नहीं किया गया और न ही समय पर मजदूरों को उनकी मजदूरी दी जाती है। जिससे मजदूरों को भूखे मरने की नौबत आ जाती है। यूनियन के नेता भाला राम भारूखेड़ा ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा सरकार केवल पूजीपतियों की सरकार है। इन्हें गरीब मजदूरों व छोटे किसानों की कोई चिन्ता नहीं है। उन्होंने रेंज अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें धरने पर बैठे हुए कई घन्टे बीत गए लेकिन वन विभाग को कोई अधिकारी हमसे मांग पत्र लेने नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि जब तक हमारा मांग पत्र नहीं लिया जाता तब तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की है कि हटाए गए मजदूरों को तुरन्त प्रभाव से काम पर लिया जाए, बकाया राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए। सीनियर लिस्ट को तुरन्त लागू किया जाए व वन विभाग मजदूरों को वेतन देने की तारीख निश्चित की जाए। वन विभाग के मजदूरों ने मांग की कि अगर 24 दिसम्बर तक हमारा मांग पत्र हमारी समस्या का समाधान नहीं किया जाता तो वन विभाग के सभी मजदूर सड़कों पर उतर आऐंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें