बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन और उनकी गोद ली हुई बेटी रिनी का प्यारा रि
लेशन तो सभी ने देखा ही है और जो
इस बारे में नहीं जानते, उनके लिए 'मदर सुष्मिता' का पहलू जानने का एक और मौका है। दरअसल, पिछले दिनों सुष ने एक और बेटी को अडॉप्ट किया है। उनकी यह बेटी 3 महीने की अलीशा है। सुष कहती हैं कि वह काफी समय एक बेटी और अडॉप्ट करना चाहती थीं, लेकिन हाई कोर्ट के एक रूल के मुताबिक वह ऐसा कर नहीं सकती थीं। लेकिन कुछ समय पहले इस नियम के बदलने से कि पहली बेटी गोद लेने के बाद दूसरी बेटी को गोद नहीं लिया जा सकता, सुष ने दूसरी बेटी को अडॉप्ट करने में देर नहीं लगाई।
वैसे, अपनी बेटी के साथ सुष बहुत खुश हैं और अच्छी बात यह है कि उनकी पहली बेटी रिनी को भी उससे बेहद लगाव हो गया है। सुष बताती हैं कि अलीशा बेहद खुशमिजाज है और अभी तक उसने किसी को रात में ज्यादा परेशान नहीं किया है।

इस बारे में नहीं जानते, उनके लिए 'मदर सुष्मिता' का पहलू जानने का एक और मौका है। दरअसल, पिछले दिनों सुष ने एक और बेटी को अडॉप्ट किया है। उनकी यह बेटी 3 महीने की अलीशा है। सुष कहती हैं कि वह काफी समय एक बेटी और अडॉप्ट करना चाहती थीं, लेकिन हाई कोर्ट के एक रूल के मुताबिक वह ऐसा कर नहीं सकती थीं। लेकिन कुछ समय पहले इस नियम के बदलने से कि पहली बेटी गोद लेने के बाद दूसरी बेटी को गोद नहीं लिया जा सकता, सुष ने दूसरी बेटी को अडॉप्ट करने में देर नहीं लगाई।
वैसे, अपनी बेटी के साथ सुष बहुत खुश हैं और अच्छी बात यह है कि उनकी पहली बेटी रिनी को भी उससे बेहद लगाव हो गया है। सुष बताती हैं कि अलीशा बेहद खुशमिजाज है और अभी तक उसने किसी को रात में ज्यादा परेशान नहीं किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें