आप इसे सेलिब्रेट करने कहां जा रहे हैं? हमारे बॉलिवुड स्टार्स ने तो प्लैन कर
लिया है। वे अपने-अपने अंदाज में ट्वेंटी टेन का स्वागत करेंगे। कुछ सितारे पहाड़ों, तो कुछ समुद्र किनारे अपने दोस्तों के साथ नए साल की छुट्टियां बिताएंगे। आइए देखते हैं बॉलिवुड में कौन क्या कर रहा हैः
सागर किनारे दिखेंगी सुष्मिता
मैं गोवा जाऊंगी या फिर केरल के बैकवॉटर का मजा लूंगी। हालांकि मैंने अभी तक प्रोग्राम तय नहीं किया है। पर मैं देश के बाहर नहीं जा सकती, क्योंकि मेरी छोटी बेटी के पास अभी पासपोर्ट नहीं है।
लग्जरी क्रूज पर होंगी शिल्पा
मैं भूमध्य सागर की लहरों में क्रूज पर परिवार के साथ समय बिताने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। अगले दो हफ्तों तक मैं समुद्र में रहूंगी और नए साल का स्वागत पर लग्जरी शिप पर ही करूंगी।
परफॉर्मेंस से पैसे कमाएंगी सेलिना
सेलिना जेटली मुंबई के शानदार होटेल जेडब्ल्यू मैरियट में अपनी परफॉर्मेंस से नए साल का स्वागत करेंगी। मतलब यह कि ट्वेंटी टेन की शुरुआत लक्ष्मी वर्षा से हो रही है।
निजाम की नगरी में होंगी जयाप्रदा
समाजवादी पार्टी नेता और स्टार जया प्रदा नववर्ष पर हैदराबाद में अपनी मां के साथ रहेंगी। उनके मुताबिक, किसी भी पर्व पर हमें परिवार के साथ होना चाहिए। हर साल की तरह वह तिरुपति बालाजी मंदिर भी जाएंगी।
शिमला में छुट्टियां बिताएंगे फरदीन
इस साल हम पहाड़ों पर जा रहे हैं। मैं नववर्ष की खुशियां मनाने के लिए अपनी पत्नी (नताशा) के साथ शिमला में पांच दिन की छुट्टियां बिताऊंगा। मैं पहले वहां कभी नहीं गया। इसलिए ज्यादा उत्साहित हूं।
काम करेंगी मुग्धा गोडसे
न्यू ईयर ईव पर काम करेंगी मुग्धा गोडसे और बचा हुआ समय परिवार के साथ बिताएंगी।
फ्रेंड्स संग मजा यानी मिनिषा लांबा
नववर्ष पर अपने करीबी दोस्तों के साथ मस्ती के मूड में हैं बॉलिवुड गर्ल मिनिषा लांबा।
साड्डी दिल्ली विच रहेंगे मनोज वाजपेयी
राजधानी दिल्ली में अपने परिवार के साथ घर में ही 2010 का स्वागत करूंगा। बातचीत, मस्ती, डांस, खाना समेत खुश रहने की हर चीज करूंगा।
नाच-गाकर ऐश करेंगे सुखविंदर
सिंगर सुखविंदर सिंह ने कहा है कि मैं घर पर ही दोस्तों के साथ न्यू ईयर का स्वागत करूंगा। गाना गाऊंगा और नाचूंगा।
मुंबई रॉक करेंगे पूरब कोहली
'रॉक ऑन' फेम न्यू ईयर पूरे आठ साल बाद मुंबई में न्यू ईयर में सेलिब्रेट करने जा रहे हैं।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें