लंदन।। ऐसी खबरें है कि पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के बॉयफ्रेंड और मैनेजर जैसन ट्रैवि
क ने उनसे शादी की
तैयारी शुरू कर दी है। वह शादी की इजाजत लेने के लिए ब्रिटनी के पूर्व पति केविन फेडेरलीन के पास भी गए थे।
ट्रैविक और ब्रिटनी का रोमांस महीनों से चल रहा है और ब्रिटनी भी उनके साथ घर बसाने को तैयार दिख रही हैं। कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर में बताया गया है कि ट्रैविक अब शादी के लिए गंभीर दिख रहे हैं और इसके लिए उन्होंने फेडेरलीन से मुलाकात की। फेडरलीन से ब्रिटनी के दो बच्चे हैं।
एक सूत्र ने कहा, ट्रैविक ने केविन को न केवल ब्रिटनी से अपने प्यार के बारे में बताया बल्कि यह भी कहा कि वह उसके दोनों बच्चों को भी बहुत पसंद करता है। जैसन ने केविन की शुभकामनाएं मांगी।

तैयारी शुरू कर दी है। वह शादी की इजाजत लेने के लिए ब्रिटनी के पूर्व पति केविन फेडेरलीन के पास भी गए थे।
ट्रैविक और ब्रिटनी का रोमांस महीनों से चल रहा है और ब्रिटनी भी उनके साथ घर बसाने को तैयार दिख रही हैं। कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर में बताया गया है कि ट्रैविक अब शादी के लिए गंभीर दिख रहे हैं और इसके लिए उन्होंने फेडेरलीन से मुलाकात की। फेडरलीन से ब्रिटनी के दो बच्चे हैं।
एक सूत्र ने कहा, ट्रैविक ने केविन को न केवल ब्रिटनी से अपने प्यार के बारे में बताया बल्कि यह भी कहा कि वह उसके दोनों बच्चों को भी बहुत पसंद करता है। जैसन ने केविन की शुभकामनाएं मांगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें