डबवाली-- स्थानीय सिरसा रोड स्थित खेल परिसर में 61वां गणतन्त्र दिवस समारोह भारी धुन्ध व सर्दी के पश्चात बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें माननीय उप मण्डलाधीश सुभाष गाबा ने ध्वजारोहण किया व अपने सम्बोधन में हरियाणा सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। तदोपरान्त श्री सुभाष गाबा ने हरियाणा पुलिस बल एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा की गई परेड की सलामी ली। इस समारोह में डीएवी स्कूल, महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग, वन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई। जिसमें डीएवी स्कूल की झांकी प्रथम पुरस्कार दिया गया। जबकि बाल कल्याण विकास व वन विभाग को क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान मिला। तदोपरान्त विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और सभी स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए तथा इस समारोह में स्वतन्त्रता सेनानियों के अलावा डबवाली के नगरपालिका अधीक्षक रामनिवास शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के जितेन्द्र शर्मा व सतपाल जोशी को भी उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को देखते हुए उपमण्डलाधीश द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह के अन्त में गणतन्त्र दिवस में भाग लेने आए सभी विद्यालयों को पुरस्कार वितरित किए गए।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 27 जनवरी 2010
61वां गणतन्त्र दिवस समारोह भारी धुन्ध व सर्दी के पश्चात बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें