डबवाली (सुखपाल)स्थानीय एकता नगरी स्थित आर्य विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (ब्रांच) में बीते दिवस 61वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण अधिवक्ता गंगा बिशन गोयल द्वारा किया गया। इसके उपरान्त विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। युवा पीढ़ी को संदेश देती एक लघु नाटिका का मंचन किया गया। जो नशा, दहेज प्रथा व कन्या भू्रण हत्या जैसी सामाजिक बुराईयों पर केन्द्रित थी। सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रसीपल श्रीमती ज्योतिका छाबड़ा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उधर नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल में भी गणतन्त्र दिवस मनाया गया। जिसमें स्कूल प्रसीपल हरि प्रकाश शर्मा ने तिरंगा फहराया व उपस्थित लोगों को बधाई दी। इसके उपरान्त स्कूल के बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर निबन्ध लेखन व गायन प्रतियोगिता भी करवाई गई। उधर सिविल हस्पताल में भी समस्त स्टॉफ की उपस्थिति में एसएमओ डॉ. राज कुमार ने झण्डा फहराया।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 27 जनवरी 2010
नशा, दहेज प्रथा व कन्या भू्रण हत्या जैसी सामाजिक बुराईयों का मंचन कर के गणतन्त्र दिवस युवा पीढ़ी को संदेश दिया
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें