डबवाली (सुखपाल)स्थानीय वार्ड नम्बर 6 कबीर बस्ती में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में मां-बेटे सहित तीन लोग घायल हो गए। कबीर बस्ती निवासी गुरविन्द्र उर्फ बब्बू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात्रि लगभग 9 बजे प्रेम नगर निवासी उनके सम्बन्धी अपनी जीप द्वारा उनके निवास पर आए तथा उन्होंने अपनी जीप साथ लगते मकान के आगे खड़ी कर दी। जो नानक चन्द पुत्र देसराज का है, तभी स्वयं नानक चन्द अपनी मां अनीता रानी के साथ घर से बाहर आए और गालियां निकालने लगे। शौर सुनकर हम बाहर आए तथा उनके सम्बन्धियों ने अपनी जीप को पीछे हटा दिया। परन्तु उन्होंने गालियां देनी बन्द नहीं की। गुरविन्द्र उर्फ बब्बू ने बताया कि जब वह घर से बाहर आया तो घर के बाहर खड़े सुनील ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जब मेरे परिजन शौर सुन कर बाहर आए तो नानक चन्द ने मेरी मां भजनो देवी के सिर में लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया। शौर सुनकर मौहल्लावासी एकत्रित हो गए तथा उन्होंने हमें छुड़वाया तथा उपचार हेतु सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। उधर दूसरे पक्ष के घायल हुए मूल चन्द पुत्र चूनी लाल जो कि ट्रक ड्राईवर हैं, ने बताया कि वह रात्रि लगभग साढ़े 9 बजे ट्रक यूनियन से घर आया था कि यह सब आपस में झगड़ा कर रहे थे। जब वह उन्हें छुड़वाने लगे तो बब्बू पुत्र रमेश चन्द ने मुझ पर हमला बोल उन्हें घायल कर दिया। वहां पर खड़े देसराज पुत्र दर्शन ङ्क्षसह ने उन्हें छुड़वाया तथा स्थानीय राजकीय हस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया। इस मामले की जानकारी गोल चौकी पुलिस को दे दी गई है तथा दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े की जांच कर रही है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 27 जनवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें