डबवाली(सुखपाल) -सदर
थाना पुलिस द्वारा मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दे कर थाना सदर में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक छबील दास ने मांगेआना, हैबूआना सहित कई अन्य गांवों के विद्यालयों में जा सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी। छबील दास ने छात्रों को आगाह किया कि यातायात नियमों की अवहेलना ही सड़क दुर्घटनाओं को जन्म देती है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कोहरा व धुंध के कारण अकसर सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो जाती है इस कारण सड़क पार करते समय हमेशा दायें व बांये देख कर ही सड़क पार करे। दोपहिया वाहन की सवारी करते समय हैलमेट का प्रयोग अवश्य करे। उन्होंने विद्यार्थियों वाहन चलाते समय मोबाईल फोन को प्रयोग करने में भी सावधानी बरतने की सलाह देते हुए बताया कि वाहन चलाते समय कभी भी मोबाईल फोन का प्रयोग न करे। अगर फोन का प्रयोग अति आवश्यक हो तो अपने वाहन को सड़क के एक तरफ सुरक्षित स्थान पर खड़ा करने के उपरांत ही फोन का प्रयोग करे। उन्होंने इस मौके पर विद्यार्थियों को पर्यावरण के
बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने आस-पास अधिक से अधिक पौधारोपण करने और पेड़ों की सुरक्षा करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मांगेआना के राजकीय उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मण दास ने भी विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की पालाना करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सदर थाना के सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सहित स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें