रायबरेली संसदीय क्षेत्र के बछरावां तहसील के अघौरा गांव की दलित म
हिला विद्यावती कांग्रेस के नववर्ष के कैलेंडर पर चमकी रही है। अगस्त में संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आई सोनिया गांधी को हाथ पकड़ कर वह बरसात में ढहा अपना घर दिखाने ले गईं थी। इसी चित्र को कांग्रेस ने पूरे एक पन्ने पर जगह दी है। कैलेंडर के पहले पृष्ठ पर राष्ट्रपिता बापू के अगल-बगल राजीव व इंदिरा गांधी के चित्रों के ठीक नीचे पार्टी ने अपने नारे कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ का खूबसूरती से इस्तेमाल किया है। रायबरेली-अमेठी में घर-घर बंटने के लिए आए इस सात पेज के कैलेंडर का यूं तो हर पृष्ठ पार्टी के स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े इतिहास व आधुनिक भारत के निर्माण में उसकी भूमिका को रेखांकित करने वाला है लेकिन छठवें पृष्ठ पर गोद में बच्चा लिए विद्यावती सोनिया का हाथ पकड़ कर अपनी झोपड़ी की तरफ जा रही है। विद्यावती की बदहाली से व्यथित सोनिया ने उसे मकान की सौगात देने का आश्वासन दिया था, जो पूरा भी हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें