ऐलनाबाद -ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्या
शी भरतसिंह बेनीवाल के समर्थन में बुधवार को यहां सेतिया पैलेस में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी प्रदेशाध्यक्ष व चुनाव प्रभारी फूलचंद मुलाना ने विधानसभा क्षेत्र को विभिन्न जोनों में बांट कर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्रियों, विधायकों व नेताओं को उनकी ड्यूटियां सौंपी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुलाना ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेंद्रसिंह हुड्डा के नेतृत्व में मजबूत सरकार चल रही है जिसे वर्तमान में 52 विधायकों का पूर्ण समर्थन हासिल है। यह सरकार पूरे पांच वर्ष तक चलेगी तथा जनता के कल्याण के लिए काम करेगी। ऐसे में इनेलो नेताओं का यह प्रचार की ऐलनाबाद में इनेलो प्रत्याशी की जीत हरियाणा में उनकी सरकार बना देगी, हास्यास्पद लगता है। सम्मेलन में राज्यसभा सांसद डॉ. रामप्रकाश, सांसद अशोक तंवर, प्रदेश के केबीनेट मंत्री रणदीप सुर्जेवाला व औमप्रकाश जैन, राज्यमंत्री गोपाल कांडा, संसदीय सचिव रामकिशन फौजी, विधायक संपतसिंह, आफताब अहमद, व विनोद भ्याना, जयवीर बाल्मिीक, युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष संजय छोक्कर, कान्फैड के चेयरमैन बजरंगदास गर्ग, एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राव, पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा व लक्ष्मणदास अरोड़ा, पूर्व विधायक मनीराम केहरवाला, डॉ. सुशील इंदौरा, कृष्णा पंडित, चौ. रणजीतसिंह, डॉ. केवी सिंह, प्रतापसिंह चौटाला व लालचंद खोड ने भी संबोधित किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश के जनस्वास्थ्य मंत्री रणदीपसिंह सुर्जेवाला ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो चौटाला ऐलनाबाद क्षेत्र के पिछड़े होने की बात करते हैं लेकिन गत 35 वर्षों में उन्हीं की पार्टी के विधायक यहां से जीत कर जाते रहे तब उन्होंने यहां विकास क्यों नहीं करवाया। सुर्जेवाला ने कहा कि डेरा भुम्मणशाह पर कब्जा करने वालों, निसिंग में गरीब बाल्मीकी परिवारों पर अत्याचार करने वालों तथा कंडेला में गरीब किसानों पर गोलियां चलाने वाले दोषियों को प्रदेश की जनता सत्ता कैसे सौंप देती। क्षेत्र के साथ भेदभाव के आरोपों को नकारते हुए सुर्जेवाला ने कहा कि चौटाला सरकार चौ. देवीलाल के नाम पर बनाए गए विश्वविद्यालय में एक कुलपति भी नियुक्त नहीं कर पाई जबकि हुड्डा सरकार ने सत्ता में आते ही विश्वविद्यालय के लिए सैंकड़ों करोड़ रुपये की ग्रांट प्रदान कर उसे गति प्रदान की। चौटाला समर्थित नेता सिरसा जिला के कुम्हारिया में बनने वाले परमाणु आधारित बिजली संयंत्र का विरोध कर क्षेत्र के विकास को रोकने का काम कर रहे हैं। उपचुनावों में ऐलनाबाद की जनता का निर्णय सिरमाथे हे। मगर सरकार विकास के मामले में कहीं कोताही नहीं बरतेगी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में एक विधायक ही हार-जीत से कांग्रेस सरकार को कोई फर्क नहीं पडऩे वाला लेकिन ऐलनाबाद क्षेत्र की जनता यदि सरकार के प्रतिनिधि को जिताकर विधानसभा में भेजेगी तो उससे इस क्षेत्र में विकास की गंगा जरूर बहने लगेगी। सभी वक्ताओं ने कहा कि ऐलनाबाद क्षेत्र के लोगों को कोई सरकार नहीं बनानी बल्कि बनी-बनाई सरकार में केवल अपना योगदान करना है। इसलिए क्षेत्र की भलाई के लिए ऐलनाबाद क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताना बहुत जरूरी है। यह केवल चुनाव ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी एवं हुड्डा सरकार की प्रतिष्ठा का भी सवाल है। सभी वक्ताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर क्षेत्र के घर-घर एवं गांवों-ढाणीयों तक जाकर कांग्रेस पार्टी एवं भरतसिंह बेनीवाल के पक्ष में प्रचार करें। सम्मेलन में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष होशियारीलाल शर्मा, शहरी अध्यक्ष नौरंगलाल पारीक, सिरसा के शहरी अध्यक्ष भूपेश मैहता, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तिलकराज चंदेल, मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सोनी, जिला पार्षद अनिल खोड, कमलेश शर्मा, नितिन सोमानी, सतपाल मैहता, गुरजीतसिंह कौड़ा, दिनेश पारीक, शिल्पा वर्मा, लालचंद


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें