हरिद्वार कुंभ के दौरान यदि आप हरकी पैड़ी से मोबाइल फोन से स्नान पर्वो के बारे में या अन्य कोई जानकारी अपने परिजनों या किसी और को देना चाहते हैं तो आपकी यह हसरत पूरी नहीं हो सकती। इसी तरह बैग, सूटकेस या कोई और सामान लेकर हरकी पैड़ी तक पहुंचना चाहते हैं तो भी आपको स्नान या सामान में से किसी एक को चुनना होगा। सुरक्षा के लिहाज से मेला प्रशासन स्नान पर्वो पर केवल उन्हें ही स्नान की इजाजत देगा जो खाली हाथ और खास तौर पर बिना मोबाइल हरकी पैड़ी पर पहुंचेंगे। प्रशासन ने इतनी सुविधा अवश्य दी है कि जिस जगह पर श्रद्धालु निजी या सार्वजनिक वाहन से उतरेंगे वहां पर क्लाक रूम की व्यवस्था होगी। दहशतगर्दो से महाकुंभ को बचाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के तहत किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के चलते स्नान पर्वो पर तीर्थनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को कुछ तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। मसलन हरकी पैड़ी पर स्नान की तमन्ना है तो आपको सामान छोड़कर आना होगा। इतना ही नहीं नारियल का गोला और पूजा सामग्री ले जाने पर भी प्रतिबंध होगा। हालांकि मेला प्रशासन श्रद्धालुओं की इस परेशानी को कम करने के लिए रेलवे स्टेशन, रोडवेज पार्किंग, निजी पार्किंग स्थल सहित कुछ अन्य जगहों पर क्लाक रूम की व्यवस्था करने जा रहा है। मेलाधिकारी आनंद बर्द्धन ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से हरकी पैड़ी पर कोई भी सामान ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। भीड़ कम हुई तो यह छूट दी जा सकती है, लेकिन भीड़ बढ़ने पर यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र के होटल, धर्मशालाओं, रोडवेज, रेलवे सहित सभी संभावित जगहों पर इस बाबत अभी से पोस्टर चिपकाए जा रहे हंै।
Young Flame Headline Animator
रविवार, 3 जनवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें