


डबवाली- स्थानीय एचपीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल का बारहवीं कक्षा का परिणाम शत्प्रतिशत् रहा जिसमें विद्यालय के विज्ञान संकाय में छात्र विरेन्द्र कुमार सुपुत्र हेत राम ने 500 में से 403 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार सोनिया जग्गा सुपुत्री रजिन्द्र जग्गा ने 401 अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान हासिल किया और तृतीय स्थान प्रोमिला सुपुत्री बुध राम 393 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। वाणिज्य संकाय में छात्र आशीश बांसल सुपुत्र राकेश बांसल ने 500 में से 393 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान, अंकिता रानी सुपुत्री जगदीश चन्द्र ने 379 अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान रविना सुपुत्री राजेश कुमार 364 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। कला संकाय में छात्रा परमजीत कौर सुपुत्री कृष्ण लाल ने 500 में से 393 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। विजय माला सुपुत्री कैलाश चन्द्र ने 379 अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान हासिल किया और तृतीय स्थान रिवन्द्र पाल कौर सुपुत्री जसवीर सिंह ने 378 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। विज्ञान संकाय में 14 बच्चों ने परीक्षा दी और सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीण हुए। कला संकाय में 13 बच्चों ने परीक्षा दी और सभी के सभ्ीा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए और वाणिज्य संकाय में 8 बच्चों ने परीक्षा दी और 7 ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय परिवार की ओर से शानदार परिणाम के लिए बच्चों तथा उनके अभिभावकों के साथ-साथ उनके अंथक अध्यापकों को भी हार्दिक बधाईयां दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें