डबवाली- स्थानीय सिरसा रोड़ स्थित बिजली बोर्ड कार्यालय के समक्ष ज्वाईंट एक्शन कमेटी के दिशा-निर्देश अनुसार आज बिजली कर्मचारियों ने पानीपत व गडग़ांव के निजीकरण के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर धरना दिया तथा हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस धरना में सिरसा से आए ज्वाईंट एक्शन कमेटी के सर्कल सचिव अविनाश चन्द्र ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर हरियाणा सरकार ने पानीपत व गुडग़ांव के निजीकरण करने की मनमानी की तो बिजली बोर्ड कर्मचारी पूरे हरियाणा में सड़कों पर उतर आऐंगे। उक्त धरने में चौटाला, कालांवाली, औढां से भी कर्मचारियों ने धरने में भाग लिया। इस अवसर पर चन्द्रभान नेहरा सदस्य केन्द्रीय प्रदेश, केवल कृष्ण यूनिट प्रधान, जगदीश मैहता सब यूनिट प्रधान, राम कुमार, राज कुमार व अन्य बिजली कर्मचारी उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 26 मई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें