नई दिल्ली: यूरोपीय संकट के असर से दुनिया भर के शेयर बाजार पिट रहे हैं, वहीं सोने की चकाचौंध लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को निवेशकों ने शेयरों में भारी गिरावट देख
पीली धातु का सहारा लेना बेहतर समझा। इससे स्थानीय सराफा बाजार में जोरदार लिवाली से सोना इस दिन 260 रुपये भड़ककर 18 हजार 660 रुपये प्रति दस ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। इससे पहले इस महंगी धातु ने बीते साल 3 दिसंबर को 18 हजार 550 रुपये प्रति दस ग्राम का रिकार्ड बनाया था। यूनान से शुरू हुआ कर्ज संकट अब स्पेन तक पहुंच गया है। इस यूरोपीय संकट को गहराते देख मंगलवार को विश्व भर के शेयर बाजार भरभरा गए। सेंसेक्स भी इस दिन एक समय 16 हजार से नीचे आ गया। चूंकि निवेशक सोने को सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प मानते हैं, इसलिए उन्होंने शेयरों का दामन छोड़ पीली धातु में अपना धन लगा दिया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के दामों में आई मजबूती से भी इसकी लिवाली ने जोर पकड़ा। न्यूयार्क में सोना 15.30 डालर चढ़कर 1192.30 डालर प्रति औंस पर बंद हुआ। शादी-विवाह के चलते भी घरेलू आभूषण निर्माताओं और खुदरा ग्राहकों की ओर से पीली धातु की जोरदार मांग निकली। स्थानीय सराफा बाजार में सोना आभूषण के भाव 260 रुपये चढ़कर 18 हजार 510 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। गिन्नी 75 रुपये बढ़कर 14 हजार 525 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई। इसके उलट औद्योगिक यूनिटों व सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग नहीं रहने के चलते चांदी के दाम 100 रुपये गिरकर 28 हजार 950 रुपये प्रति किलो बोले गए। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 25 रुपये टूटकर 28 हजार 635 रुपये प्रति किलो बंद हुई। चांदी सिक्का पूर्व स्तर 34400-34500 पर यथावत रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें